अपने मुखर वक्तव्यों के लिए जानें जाने वाले भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा को भोपाल में बीच सड़क पत्रकारों से बातचीत करना हुआ मंहगा. बताया जा रहा है कि उन्होंने आचार संहिता के नियमों के खिलाफ जाकर पत्रकार वार्ता की.
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुशार उन्हें 12 से 12:30 के बीच प्रेस कांफ्रेंस करने की इजाजत मिली थी लेकिन, उन्होंने आचार संहिता व नियमों के विपरीत जाते हुए दोपहर 1 से 3 बजे तक पत्रकार वार्ता की जो कि उनके लिए भाड़ी पड़ गया.
इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीजेपी के नेता उप्पल के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता के इस करतूत के कारण मालला दर्ज करवाया है.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच निर्वाचन आयोग की ओर से भी संवित पात्रा को नोटिस भेजा गया. गौरतलब है कि इस समय पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव है. ऐसे में संवित पात्रा दर्ज ये मामला कहीं न कहीं चुनाव अभियान के दौरान भाजपा को कमजोर कर सकता है तो वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को मजबूत करने के साथ-साथ एक मुद्दा भी मिल गया है.