जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बकिरस समर स्कूल में कल भाषण देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को विकास की प्रक्रिया से दूर कर दिया है. उन्होंने बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग, जीएसटी, नोटबंदी और दलितों पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया.
इधर, उनके इस बयान पर बीजेपी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी ने कहा, राहुल गांधी ने आतंकी और आईएस को सही ठहराया है. विदेश जाकर आतंकी के पीड़ितों से उन्होंने मजाक किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल को अपने बयानों पर सफाई देनी चाहिए. पात्रा ने कहा कि राहुल ने भारत को तुच्छ देश की तरह पेश किया. 70 साल तक गांधी परिवार ने देश को विजन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल का दावा झूठ पर आधारित है.
पात्रा ने कहा, ”राहुल ने कल जिस अंतराष्ट्रीय मंच से आतंकवाद को जायज ठहराने की कोशिश की है, उससे खराब कुछ नहीं हो सकता. ISIS को आपने सही ठहराया है, आपने अल्पसंख्यक समुदाय पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल को इस पर जवाब देने की जरूरत है.”
पात्रा ने सवाल करते हुए कहा कि ”राहुल जर्मनी जाकर चीन-चीन करते हैं और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं. क्या कांग्रेस में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान भी करता है?” बता दें कि राहुल गांधी ने कल आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के बनने का जिक्र करते हुए आगाह किया था कि अगर विकास की प्रक्रिया से लोगों को बाहर रखा गया, तो इसी तरह के हालात देश में पैदा हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि लोगों को बाहर रखना 21वीं सदी में बेहद खतरनाक है. अगर 21वीं सदी में आप लोगों को नजरिया नहीं देते हैं, तो कोई और देगा.
राहुल गांधी ने संसद में पिछले महीने मोदी सरकार पर तीखे हमले के बाद प्रधानमंत्री को गले लगाने के वाकये का भी उल्लेख किया, उन्होंने कहा, ‘‘जब संसद में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया, तो मेरी पार्टी के भीतर कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया.”