लखनऊ विधानभवन राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने आलू फेंकने वाली घटना में पुलिस ने समाजवादी युवजन सभा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आलू फेंकने की योजना अखिलेश यादव के दो करीबी नेताओं ने मिल कर बनाई थी. भाजपा ने पहले ही इसे लेकर संभावना जताई थी कि योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.

पुलिस ने इस मामले में कल रात कन्नौज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिवेंद्र सिंह उर्फ कुकू चौहान नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुका है. गिरफ्तार संदीप उर्फ विक्की यादव ने इस घटना के लिए गाडियों की व्यवस्था की थी. इनकी साजिश में जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी कटियार का पति संजू कटियार, ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ बंगाली तथा कन्नौज से नगर पंचायत का चुनाव लडऩे वाले जय कुमार तिवारी उर्फ बड़े बऊवन भी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया है कि ये लोग कन्नौज के तिर्वा से आठ डालों में आलू भरकर लखनऊ लाए थे. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भी इनके बारे में क्लू मिला है. आलू फेंकने के लिए ठठिया के कोल्ड स्टोरेज से आलू खरीदा गया था. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य फरार लोगों की भी तलाश कर रही है, सभी लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here