नई दिल्ली,(विनीत सिंह) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. खुर्शीद को कुत्ते का पिल्ला बेचने के नाम पर ठग लिया गया है. कुछ लोगों ने एक वेबसाइट के जरिए उन्हें माल्टा के पिल्ले बेचने के बहाने उनसे 59 हजरा रुपये ठग लिए. खुर्शीद ने इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है.

इस मामले में खुर्शीद की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक १३ फरवरी को खुर्शीद ने ऑनलाइन पोर्टल से समपार किया।

इस पोर्टल पर कुत्ते का दाम 12 हज़ार बताया गया था. बाद में टोनी वलास नाम के शख्स को ईमेल भी किया गया. वलास ने बताया की वो केरल का निवासी है. ईमेल के आदान-प्रदान के बाद 19 फरवरी तक खुर्शीद के कार्यालय के प्रतिनिधि ने वलास के साथ बात शुरू की. वलास ने उनसे अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने को कहा. खुर्शीद के प्रतिनिधि ने 59 हजार रुपये बादरी के खाते में डाल दिए.

आरोप है कि टोनी वलास ने सलमान खुर्शीद को बताया कि वह अपने अमेरिकी टोल फ्री नंबर और फेसबुक पर उपलब्ध होगा. इसके बाद आरोपी ने पिल्लों के स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के नाम पर उन्हें दिल्ली भेजने के खर्च के लिए और अधिक रुपये मांगे थे.

जब पिल्ला खुर्शीद के पास नहीं पहुँचाया गया तब उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here