sadhvi pragya singh thakur alleges congress government and p chidambaram

नई दिल्ली : मालेगांव ब्लास्ट मामले में 2 दिन पहले जमानत पर रिहा हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान साध्वी ने बताया कि कैसे उन्होंने ने 9 साल तक जेल में यातनाएं झेलीं और आखिरकार अब वो बाहर आ गयी हैं.

साध्वी ने बताया कि वो कांग्रेस पार्टी की साज़िश का शिकार हुई हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का नाम लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया। साध्वी ने खराब सेहत के लिए एटीएस मुंबई की प्रताड़ना को जिम्मेदार बताया। जमानत के लिए हाई कोर्ट को धन्यवाद कहते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो सरकार केंद्र में है वह षडयंत्र नहीं करती और न्याय दिलाती है।

मुंबई एटीएस पर आरोप लगाते हुए साध्वी ने कहा कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर सूरत से मुंबई ले जाया गया और 13 दिनों तक प्रताड़ना दी गई। कैंसर से पीड़ित प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘मैं उस समय पूरी तरह फिट थी, लेकिन आज पराश्रित हूं। इसके लिए एटीएस मुंबई की प्रताड़ना जिम्मेदार है। एटीएस की प्रताड़ना से मेरे फेफड़े की झिल्ली फट गई। मुझे मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। लेकिन आत्मिक रूप से मैं नहीं टूटी। मुझे जितना प्रताड़ित किया गया उतना तो परतंत्र भारत में भी किसी महिला को प्रताड़ित नहीं किया गया होगा।’ उन्होंने इसके लिए हेमंत करकरे का भी नाम लिया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here