1 संशय के बीच,दोनों कूदे चुनावी रण में.
2 पायलट ने कहा, राहुल गांधी के निर्देश पर लड़ रहा हूं चुनाव.
3 बीजेपी का वार, बिना दुल्हे के बरात ला रही कांग्रेस.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तीथी जैसे-जैसे समीप आती जा रही है. वैसे-वैस राजस्थान समेत पूरे देश की जनता-जनार्दन के मन में मौजूद सवाल उफान पर चढ़ती जा रही कि आखिर कौन बनेगा प्रदेश के मुख्यमंत्री का दावेदार. इसी बीच भाजपा के नेता राजनाथ सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस बिना दुल्हे के बरात निकाल रही है.
इसी कड़ी में सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने संयुक्त तौर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वे दोनों ही राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे है, लेकिन इसी बीच दोनों ही इस बात को कहने से बचते रहे है कि आखिर मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा.
राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी निर्देश के कारण और जनता के स्नेह के कारण प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि उनके प्रदेशाध्यक्ष रहने के दौरान राज्य में कांग्रेस की पैठ काफी मजबूत हुई है.
गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी 7 दिसबंर को विधानसभा चुनाव है और चुनाव के नतीजे 11 दिसबंर को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच प्रदेश में सियासी सक्रियता उफान पर है.