मुख्य बातें…
- शशिकला को पुलिस ने लिया हिरासत में.
- कार्यकर्ताओँ ने किया हड़ताल का आह्ववान.
सबरीमाला मंदिर को लेकर नित-दिन नए-नए विवाद सामने आते ही रहते हैं. अब इसी कड़ी में केरल पुलिस ने शुक्रवार सुबह तकरीबन 2.30 बजे हिन्दू एक्यावेदी संगठन की वरिष्ठ नेता केपी शशिकला को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसी क्रम में शशिकला की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एस जे आर कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे तड़के पुजन सामग्री लेकर पहाड़ी पर चढ़ रही था, ताकि वे मंदिर जाकर भगवान अयप्पा के दर्शन करे सके. इतना ही नहीं, केरल पुलिस ने एहतियातन के तौर पर हिन्दू एक्यवेदी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, ताकि किसी-भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकें.
इसके बावजूद भी शशिकला की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध के स्वर उठ रहे है. अब इस कड़ी हिंदू एक्यावेदी संगठन समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने पूरे प्रदेश में हड़ताल का आह्ववान किया है.
गौरतलब है कि गत 28 सितबंर को सर्वोच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को खारिज करते हुए, मंदिर में सभी उम्र कि महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे थी, जिसको लेकर प्रदेश में कई बार विरोध के स्वर परवान चढ़ चुके है. इतना ही नहीं इस मसले को लेकर नित-दिन नए-नए विवाद भी सामने आते ही रहते हैं.