अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों कि खरीद में घूस लेने के लिए पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अदालत कि तरफ से बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से त्यागी को ज़मानत दे दी गयी है. यह ज़मानत सोमवार को मिली है.
Read Also : नोटबंदी को लेकर सोनिया गाँधी ने संभाली कमान, किया ये काम
कोर्ट ने त्यागी को 2 लाख का रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने त्यागी को दिल्ली एनसीआर से बाहर जाने के लिए मना किया है. घूस कांड में आरोपी दो अन्य लोगों को बेल नही दी गयी है. इनमें एसपी त्यागी के भाई संजीव त्यागी भी शामिल हैं। कोर्ट में आरोपी संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत याचिका पर अदालत 4 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा।
Adv from Sponsors