रोहित शेखर तिवारी हत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आरोपी पत्नी अपूर्वा को दिल्ली के साकेत कोर्ट पेश किया। जिसके बाद अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने सुप्रीम कोर्ट की वकील अपूर्वा को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से रिमांड की मांग की। कोर्ट ने अपूर्वा की दो दिन की रिमांड मंजूर की।
रोहित शेखर गुप्ता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी से तीन दिन तक पूछताछ की थी। रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, ‘फोरेंसिक एविडेंस और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया। उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है। उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है।’ अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ’16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया। बाद में सबूतों को मिटा दिया। डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे।’
अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी। वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। रोहित की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे। उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे।