सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में स्थित राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन अब सोनभद्र के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसकी मंजूरी दी गई है. यह ब्रिटिश काल का स्टेशन है. नए नाम को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से यह दलील दी गई है कि चूंकि यह रेलवे स्टेशन सोनभद्र जिले के अंतर्गत आता है और वहां सोनभद्र के नाम पर कोई जगह नहीं है. इसीलिए रार्बट्सगंज को सोनभद्र का नाम दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था. ऐसा दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया था, क्योंकि मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर ही उपाध्याय मृत पाए गए थे. मथुरा के पास स्थित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान से जुड़े रेलवे स्टेशन को भी उनका नाम दिया गया है. पिछले साल ही गृह मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया था कि मथुरा के पास स्थित फराह टाउस रेलवे स्टेशन अब दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा. तत्कालीन अखिलेश सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था.
सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं सड़कों और एयरपोर्ट के नामों में भी कई बदलाव हुए हैं. अप्रैल 2017 ही उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा एयरपोर्ट का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया था. उससे पहले सितंबर 2015 में दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदलने के मुद्दे ने तो सियासी रूप ले लिया था. औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड किया गया था.