साल 1988 हुए रोडरेज मामले में आज नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की है। राबिया ने सबसे पहले भगवान और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए राबिया ने राजनीति में आने के भी संकेत दिए है। राबिया ने कहा कि अगर पापा चाहेंगे तो वह राजनीति में कदम रख सकती है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इससे पंजाब का भला होता है तो सियासत में आने के लिए वह तैयार है।
Read Also: karnataka Election Result: भाजपा को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस ने मिलाया जेडीएस से हाथ
अपनी तस्वीरों को लेकर राबिया सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रही हैं। राबिया की शुरुआती स्टडीज यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है। 2009 से 2013 के दौरान उन्होंने पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद 2013 में राबिया ने सिंगापुर के लसल्ले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स में फैशन डिजाइन कोर्स में स्टडी की।