rjd will not attend jdu ralley

नई दिल्ली : आरजेडी और जदयू के महागठबंधन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं ऐसे में आज जदयू की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है। जानकारी के मुताबिक़ 27 अगस्त को पटना में होने वाली लालू प्रसाद यादव की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली में जदयू ने शामिल नहीं होने का फैसला किया।

जदयू के श्याम रजक ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजद की 27 अगस्त को होने वाली रैली में जदयू के शामिल होने का कोई मतलब ही नहीं बनता है. श्याम रजक ने नीतीश कुमार के रैली में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जब राजद की तरफ से निमंत्रण आएगा तब इस पर विचार किया जाएगा। यह पूरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निर्भर करेगा कि वो राजद की रैली में शामिल होते हैं या नहीं।

जानकारी मुताबिक इस रैली कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

श्याम रजक के इस बयान के बाद राजद और जदयू के बीच एक बार फिर तल्खी देखने को मिल रही है। बैठक के बाद ही आधिकारिक रूप से यह बात साफ़ होगी कि जदयू राजद की रैली में शामिल होगा या नहीं। बता दें कि 27 अगस्त को राजद की रैली होनी है। लालू प्रसाद 5 जुलाई को रैली की तैयारी की समीक्षा करेंगे। रैली का नाम भाजपा भगाओ, देश बचाओ है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here