rj-died-in-a-car-accident-in-noida

देर रात नोएडा में हुए एक कार हादसे में रेडियों चैनल में काम करने वाली एक लड़की की मौत हो गयी है. बता दें कि नोएडा के सेक्टर 85 में बीती रात यह हादसा हुआ है. बता दें कि RJ की तेजरफ्तार कार अनियंत्रित हो कर नाले में समा गयी जिससे डूबने की वजह से आरजे की मौत हो गयी है. इस रेडियो कर्मी का नाम तान्या खन्ना है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर फेस-2 के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि एफएम 98.3( रेडियो मिर्ची) में काम करने वाली तान्या खन्ना देर रात ढाई बजे के करीब अपनी कार से सेक्टर 85 के पास से गुजर रही थी। तेज गति से जा रही उनकी कार अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जा गिरी। घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। मौके पर दमकल विभाग व नोएडा पुलिस पहुंची। क्रेन की सहायता से कार को नाले से बाहर निकाला गया।

Read Also: WHO की रिपोर्ट: कानपुर में प्रदूषण अपने चरम पर 6वें नंबर पर है दिल्ली

उन्होंने बताया कि नाले में पानी भरा हुआ था, जिसमें कार आधे से ज्यादा डूब गई थी। तान्या को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद के कविनगर में रहती थी। पुलिस ने देर रात को उनके पिता को घटना की सूचना दी। वह सुबह 4 बजे थाने पहुंचे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here