भोपाल। गृह मंत्रालय ने कोरोना रोकथाम और बचाव के लिए जारी अपने पिछले आदेश में संशोधन किया है। पूर्व में 31 जुलाई तक लागू की गई पाबंदियों को अब 10 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित करते हुए गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को जारी किए आदेश में अपने पूर्व में दिए गए 14 और 19 जुलाई 2021 के निर्देश को यथावत रखने के लिए कहा है। इन पूर्व आदेशों में 31 जुलाई 2021 तक कोरोना रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा था। शनिवार को जारी किए गए आदेश में इन निर्देशों को 10 अगस्त तक निरंतर रखने के लिए कहा है। गोरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं। तीसरी लहर की आने की संभावनाएं और वैक्सीनेशन लक्ष्य भी पूरा न हो पाने के चलते सरकार की चिंता बढ़ी है। संभवतः इसी के चलते गृह मंत्रालय ने एहतियात और पाबंदी की तारीख में वृद्धि की है।

इंदौर कलेक्टर ने चेताया
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहरवासियों को चेताया है कि
अगस्त से सितंबर के बीच बेहद सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण
बढ़ सकता है। केरल के बाद मध्यप्रदेश से लगे महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ट्रेंड बढ़ रहा है। मनीष सिंह ने कहा कि पिछले साल भी मिड अगस्त से कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे, फिर से वही समय आ रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का फायदा मिलेगा लेकिन टीकाकरण के बाद भी 1 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है।

Adv from Sponsors