नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। आज देश अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद तिरंगे को सलामी दी गई और फिर समारोह की शुरुआत हुई। प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया।
Tricolour unfurled at Rajpath #RepublicDay pic.twitter.com/MfbRI5dpz7
— ANI (@ANI) January 26, 2017
Ashok Chakra(Posthumous) for Havildar Hangpan Dada.Award is received by his wife Chasen Lowang Dada. #RepublicDay pic.twitter.com/ywoGHj1VJL
— ANI (@ANI) January 26, 2017
राष्ट्रपति के साथ क्राउन प्रिंस भी राजपथ पहुंचे। पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार प्राप्त लोगों से मुलाकात की उनसे कुछ देर बात भी की। इसके बाद पीएम मोदी अमर ज्योति जवान पहुंचे वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही विजिटर्स बुक पर अपना संदेश भी लिखा।
इससे पहले राष्ट्रपति भवन से राजपथ सलामी मंच के ऊपर से हेलीकॉप्टरों का एक शानदार दस्ता अपने करतब दिखाते गुए गुजरा। यूएई के मिलिट्री बैंड भी इस बार परेड में शामिल हुआ। जिनका जलवा देखते ही बन रहा था।