crying-dog

क्या आप भी उनमें से हैं जो शुभ और अशुभ में यकीन करते हैं. तो आपने देखा होगा कि कुत्ते अक्सर रात को रोते हैं, इसे कई लोगों द्वारा अशुभ माना जाता है. कुछ लोग तो रोते कुत्तों को अपने घर के आगे हटा देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है इससे उनके साथ कुछ अशुभ हो जाएगा. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर रात में कुत्तों के रोने की वजह क्या है?

ज्योतिषशास्त्र की बात करें तो,  इसमें ऐसा कहा गया है कि कुत्ते ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने आसपास आत्माएं दिखाई देती हैं और यही वजह है कि वे रोते हैं और चिल्लाते हैं. लेकिन विज्ञान का मानना कुछ और ही है.

सबसे पहला कारण है कि , कुत्ते हाउल तभी करते हैं जब उन्हें अपने बाकी के साथियों को संदेश पहुंचाना होता है. इस खास आवाज के जरिए वे कई बार अपने बाकी के साथियों को अपना लोकेशन बताते हैं ताकि वे उन तक आसानी से पहुंच सकें.

कुछ वैज्ञानिकों का ऐसा भी मानना है कि जब उन्हें दर्द होता है तब भी वे रोते हैं या हाउल करते हैं. यह अपनी व्यथा को जाहिर करने का एक खास तरीका है. कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जिन्हें इंसानों के साथ घुलमिल कर रहना पसंद होता है. अकेलापन उन्हें नहीं भाता. घर में या बाहर सड़क पर जब भी वे अकेले रहते हैं तो उन्हें अकेलापन महसूस होता है. इस वजह से वे हाउल करते हैं.

तो अगली बार से जब भी आप रात के वक्त किसी भी कुत्ते को रोते हुए देखे या सुनें तो शुभ- अशुभ से परे अपनी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करें न कि उन्हें भगा दें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here