rcp-road-show-nitish-kumar

नीतीश कुमार के खासमखास और जदयू सांसद आरसीपी सिंह अब पुरे बिहार में घुमघुम कर पार्टी को मजबूत करने के अभियान में जुट गये हैं। इसी कड़ी में 26 जून से हर जिले में अतिपिछड़ा सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया है। यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए किए कार्यांे को बताया जाएगा।

आरसीपी सिंह सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और साथ ही हर जिलें में रोड शो भी करेंगे। जदयू सम्मेलन के माध्यम से अतिपिछड़ों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी देगी। पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि अतिपिछड़ों का जीवन सुधारना बहुत जरूरी है। उनके विकास में राज्य का भी विकास होता है।

उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों का जीवन स्तर सुधारने के लिए नीतीश कुमार ने 2005 से अबतक जो कार्य किए हैं, उसकी जानकारी सम्मेलन के माध्यम से दी जाएगी। जदयू अतिपिछड़ा के लए चल रही योजनाओं के प्रति उन्हे जागरूक करेगा। प्रथम चरण में 15 जुलाई तक 23 जिलों में सम्मेलन आयोजित होगा। शेष 15 जिलों का कार्यक्रम अभी तय नही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here