नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : बैंक खाता धारकों के लिए बड़ी खबर हैं कि अगर आप अपने बैंक को चेंज करना चाहते है तो अब आप आसानी से कर सकेंगे. ठीक उसी प्रकार जैसे आप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करा लेते हैं, वैसे ही अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी का शानदार लाभ उठा पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने खाता संख्या पोर्टेबिलिटी की जरूरत पर जोर दिया है. जो जल्द ही ग्राहकों को इस सेवा का लाभ मिलेगा.

गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने कहा कि एक बार अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो जाएगी. जिसका लाभ ग्राहक उठा पाएंगे. किसी काम के नाम होने पर अब आप बैंक से शिकायत या बात किए बिना ही दूसरे बैंक के पास चला जाएगा. इतना ही नही मूंदड़ा ने कहा कि बड़ी संख्या में बैंक बीसीएसबीआई द्वारा डिजाइन आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं. बीसीएसबीआई एक स्वतंत्र निकाय है जो रिजर्व बैंक, इंडियन बैंक्स असोसिएशन (आईबीए) का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने स्थापित किया है.

मूंदड़ा ने कहा कि रिजर्व बैंक की चिंता सभी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तक सीमित है. साथ ही उन्होंने कहा केंद्रीय बैंक यह नहीं देख रहा कि ग्राहकों को ये सुविधाएं देने के लिए बैंक कितना एक्स्ट्रा शुल्क लेने लगे हैं.

मूंदड़ा ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक धोखाधड़ी के जरिये अवैध रूप से होने वाले इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए जल्द ही अंतिम दिशा निर्देश जारी करेगा. इन नियमों में अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के मामले में ग्राहकों की देनदारी को सीमित रखने का प्रावधान किया जा सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here