नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक को 6 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। युवक ने ई मेल के जरिये पटेल को जान से मारने की धमकी दी थी.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का नाम वैभव बदलवार है, उसे तीन मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने ईमेल के जरिए पटेल को धमकी दी थी। क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी युवक ने नागपुर के साइबर कैफे से उर्जित पटेल को 23 से 25 फरवरी के बीच ई-मेल्स किए थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने लिखा था कि आप अपनी नौकरी तत्काल छोड़ दो और आरबीआई दफ्तर जाना बंद कर दो, नहीं तो वह उसे और उसके परिवार को खत्म कर देगा। इस पर उर्जित पटेल ने पुलिस से शिकायत की थी।
Adv from Sponsors