प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना रम्या भाजपा के निशाने पर आ गई हैं. कर्नाटक में प्रधानमंत्री के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए रम्या ने ट्वीट किया था कि क्या वे पॉट (नशे में) हैं. रम्या के इस ट्वीट का भाजपा जबरदस्त विरोध कर रही है. भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणी करार दिया है.

दरअसल बेंगलुरु में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि किसान मेरी टॉप प्रॉयरटी पर हैं. यहां उन्होंने टॉप का मतलब टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पोटैटो (आलू) बताया. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी रम्या ने ट्विटर पर लिखा कि ऐसा तब होता है, जब इंसान पॉट (नशे में) होता है. भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रम्या के बयान पर ऐतराज जताया और उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 3500 किसानों ने आत्महत्या की, जो देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन उन किसानों पर बोलना आपके लिए पॉट पर होने के बराबर है.

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने रम्या के इस ट्वीट को लेकर परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- देश के अधिकतर लोग और हमारी पार्टी के सदस्य यह नहीं जानते कि आप किस संबंध में उल्लेख कर रही हैं, लेकिन आपके नेता इसे तुरंत पकड़ लेंगे. आपने अपनी घटिया टिप्पणी से भारत के लोगों का अपमान किया है, लेकिन आपके नेता को आप पर गर्व होगा.

गौरतलब है कि दिव्या स्पंदना रम्या प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेत्री हैं. पिछली बार वे कनार्टक से उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं लेकिन 2014 में वे हार गईं. फिलहाल वे कांग्रेस का सोशल मीडिया कम्युनिकेशन देख रही हैं. गुजरात चुनाव के समय ट्वीटर पर राहुल गांधी की सक्रियता के पीछे रम्या ही थीं. रम्या के नेतृत्व में कांग्रेस की नई डिजिटल टीम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर खिंचाई करती दिख रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here