नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बीते गुरूवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को अस्पताल में भारती कराया गया था. अस्पताल में पास्स्वान का इलाज कर रहे डाक्टरों ने जानकारी दी है की अब पासवान की हालत स्थिर है. पासवान को सांस लेने में दिक्कत की वजह से आइसीयू में भारती कराया गया था.
पासवान को पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की हार्ट डिजीज एक्सपर्ट यूनिट के प्रमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार जानकारी दी है की पासवान की तबियत अब ठीक है, लगातार डोक्टरों की टीम पासवान की निगरानी कर रही है.
पासवान की हालत का जायजा लेने के लिए, उनकी पत्नी और पुत्र के साथ लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे थे. यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी की तरफ स दी गयी.
Adv from Sponsors