ramjas, students, du, jnu, march, khalsa college, arts facultyनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद लगातार सोशल मीडिया कैंपेन चला रही छात्र गुरमेहर कौर ने अब खुद को इस कैंपेन से अलग कर लिया है. इस बात की जानकारी गुरमेहर ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करके दी. गुरमेहर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं खुद को इस कैंपेन से अलग कर रही हूं, आप सभी का शुक्रिया, मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं’.

 इसके साथ ही गुरमेहर ने अपने विरोधियों को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि  ‘जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मैंने उसके कहीं ज्यादा हिम्मत दिखाई’. अपने अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘ये पक्की बात है कि आगे से कोई भी हिंसा और धमकी देने से पहले दो बार जरूर सोचेगा’. गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी है.

गुरमेहर ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है जिसमें वो बेहद हल्के अंदाज में कॉफी पीती नजर आ रही हैं.  गुरमेहर कौर पिछले पांच दिनों से  रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं. गुरमेहर के इस कैम्पेन का विरोध करने के लिए कई हस्तियाँ भी मैदान में कूद चुकी है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर मिलीं रेप की धमकियों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। देश विरोधी नारों को लेकर उन्होंने ABVP को निशाने पर लेते हुए मंगलवार सुबह एक ट्वीट को कोट करते हुए कहा, ‘ये देश विरोधी नारे भाजपा/ABVP वाले खुद ही लगवाते हैं।’ अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि वह इस सिलसिले में LG से मुलाकात करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘ ABVP की गुंडागर्दी और गुरमेहर को रेप की धमकियों के खिलाफ आज 2.30 बजे माननीय एलजी से मुलाकात करूंगा।’

इसके आलावा प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भी गुरमेहर का समर्थन किया है। उन्होंने गुरमेहर के लिए कहा,’मैं आपके साथ हूं और जो भी लोग अपने अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में हैं, मैं उन सभी के साथ हूं। राष्ट्र को आप पर गर्व है कि आप फासीवादी ताकतों से लड़ रही हैं।’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here