किसी भी त्योहार को भुनाने में बॉलीवुड का एक अहम योगदान रहा है। जैसे- होली, दिवाली, करवाचौथ के मौके पर हमें आसपास कई बॉलीवुड गाने सुनने को मिलते हैं। इसी तरह बात करें रक्षाबंधन की तो भाई-बहन के आपसी प्यार को दिखाने के लिए ऐसे कई चुनिंदा गाने हैं जो इस त्योहार की रौनक और भी बढ़ा देते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन गानों पर…
1. अंजाना फिल्म का ‘हम बहनों के लिए मेरे भईया आता है एक दिन साल में’ गाना रक्षाबंधन के लिए सबसे पॉपुलर गानों में से एक है।
2. बेईमान फिल्म का ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ भाई-बहन के प्यार को दर्शाता बहुत ही खूबसूरत गाना है।
3. ‘रेशम की डोरी’ फिल्म का ‘बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है’ त्योहार की रौनक को कर देगा दोगुना।
4. मीना कुमारी पर फिल्माया गया ‘काजल’ फिल्म का ‘मेरे भईया मेरे चंदा’ बहुत ही खूबसूरत गाना है।
5. बलराज साहनी और नंदा की फिल्म ‘छोटी बहना’ का गाना ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ को भी इस मौके पर आप प्ले कर सकते हैं।
6. रक्षाबंधन का त्योहार इस गाने के बगैर अधूरा है। हरे रामा हरे कृष्णा का ये गाना सबसे ज्यादा पॉपुलर गाना है।