राजस्थान विधानसभा चुनाव इस समय सियासी गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. तमाम सियासी प्रेक्षक यहां पर अपनी नजरे टिकाए हुए हैं. खासतौर पर टोंक विधानसभा सीट पर कुछ ज्यादा ही, क्योंकि यहां के सियासी समीकरण ही कुछ दिलचस्प बन चुके है. बता दें कि यहां से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी रण में उतरे हुए हैं.
इतना ही नहीं, अब तो ऐसा मालूम पड़ता है कि इस बार राजस्थान में होने जा रहा है सियासत का ये दंगल कुछ ज्यादा दिलचस्प रहेगा, क्योंकि इस सीट से पायलट को यहां के नवाब परिवार का खुला समर्थन मिल गया है जो कि कांग्रेस सहित सचिन पायलट के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
बता दें कि यहां के नवाब परिवार के मुखिया अफताब अली खान ने सभी नवाब परिवार के लिए खुला समर्थन पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी नवाब परिवार आगामी चुनाव में सचिन पायलट को ही वोट दें. बता दें कि अधिकतर नवाब परिवार सियासत से दूरी ही बनाकर रखते हैं.
वहीं, नवाब परिवार के मुखिया अफताब अली खान ने कहा कि हमारे इस टोंक विधानसभा सीट के लिए सचिन पायलट बेहद उपयुक्त दावेदार रहेंगे, क्योंकि हमारे यहां अधिकतर युवा बेरोजगारी और अन्य कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे है, जिसको ध्यान में रखते हुए. मुझे ऐसा लगता है कि सचिन पायलट यहां के लिए बेहद सटीक रहेंगे.
इतना ही नहीं, भाजपा भी इस आगामी चुनावी दंगल किसी भी प्रकार का कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने भी इस टोंक सीट से युनूस खान को इस चुनावी दंगल में पायलट का सामना करने के लिए उतारा है.
वहीं, अगर चुनावी प्रेक्षकों की माने तो ये सीट मुस्लिम बहुल सीट है, जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के लिए ये सीट से नवाब अफताब अली खाल का साथ मिलना कांग्रेस के लिए किसी अंधेरे में जलते चिराग से कम नहीं है.