फिल्मी सितारों का जादू लोगों के सिर च़ढकर बोलता है. अपनी लोकप्रियता को भुनाने में ये सितारे भी पीछे नहीं रहते. 2014 के लोकसभा चुनाव में कई पार्टियों के टिकट पर फिल्मी सितारे चुनाव ल़ड रहे हैं. पार्टियां कई बार अपनी जीत के लिए इन्हें एप्रोच करती हैं तो इन सितारों को भी पॉवर और पैसा आकर्षित करता है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में फिल्मस्टार्स राजनीति की तरफ रुख कर रहे हैं, अधिकतर देशों में फिल्मस्टार्स अपनी लोकप्रियता के दम पर राजनीति में कदम रख रहे हैं. कुछ स्टार्स ने था़ेडे दिन राजनीति करने के बाद तौबा कर ली तो कुछ स्टार्स अच्छे राजनेता साबित हुए. अमेरिका की राजनीति में हॉलीवुड के फिल्मी सितारे मौजूद हैं. वहां वे मेयर, गवर्नर और राष्ट्रपति तक बन चुके हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे रोनाल्ड रीगन इसके सबसे ब़डे उदाहरण हैं. राजनेता होने से पहले उन्होंने रेडियो और फिल्म में काम किया था. वर्तमान में 25 से अधिक अमेरिकी सांसद फिल्मी दुनिया से ही हैं. इंग्लैंड में भी चार संसद सदस्य फिल्मी सितारे हैं. फिलीपींस की राजनीति में तो 30 प्रतिशत राजनेता किसी न किसी तरह फिल्म इंडस्ट्री से जु़डे हुए हैं. रूस में भी एक गवर्नर फिल्मी दुनिया से हैं. कनाडा की राजनीति मेंें तो एक दर्जन से अधिक उच्च पदों पर फिल्मी कलाकार हैं. वहीं श्रीलंका में लगभग 14 सांसद फिल्मी दुनिया से हैं. वहां के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे भी फिल्मी दुनिया से हैं. ये आक़डे लगातार ब़ढ रहे हैं.
रवि किशन (कांगे्रस)
भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन की जौनपुर में लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस ने रवि किशन को उनके क्षेत्र से टिकट दिया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए ए़डी चोटी का जोर लगा रही है. चूंकि भोजपुरी बेल्ट में रवि किशन खुब लोकप्रिय हैं, ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि रवि किशन मतदाताओं को जरूर लुभा पाएंगे और यहां से जीत दर्ज करेंगे.
चंडीगढ से आप की उम्मीदवार गुल पनाग और भाजपा से किरण खेर
भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर ल़डने वाली आम आदमी पार्टी भी स्टार पॉवर को समझती है तभी उसने चंडीग़ढ से अभिनेत्री गुल पनाग को उम्मीदवार बनाया है. उनके अपोजिट यहां से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री किरण खेर हैं. नई-नई राजनेता बनीं गुल पनाग अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए खुब मेहनत कर रही हैं. मिस इंडिया रह चुकी 35 वर्षीय गुल लोगों से मिलने के लिए त़डके 5 बजे उठ कर अपने दिन की शुरुआत करती हैं. गुल पनाग एक अच्छी वक्ता होने के अलावा स्पोर्ट्स पर्सन और समाज सेविका भी हैं. दो नेत्रियों की जंग में कांग्रेस ने यहां से पवन कुमार बंसल को उम्मीदवार बनाया है. पवन कुमार बंसल यहां से 4 बार सांसद रह चुके हैं, जबकि बसपा ने यहां से जन्नत जहां को उम्मीदवार बनाया है.
मुनमुन सेन (तृणमूल कांगे्रस)
बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, कन्ऩड जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकीं मुनमुन सेन को ममता बनर्जी ने बकुंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश से तमाम ऐसे चेहरों को उम्मीदवार बनाया है, जिनसे वोट खींचने की उन्हें जरा भी उम्मीद है. उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड के कई चेहरे को पार्टी में शामिल किया है.
देव (तृणमूल कांगे्रस)
बंगाली अभिनेता देव को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के घटाल लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है. युवा वोट को गोलबंद करने के लिए ममता बनर्जी ने देव को टिकट दिया है. देव अभिनेता और गायक हैं. वह युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं.
परेश रावल (भारतीय जनता पार्टी)
हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता परेश रावल को भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
नगमा
नगमा को कांग्रेस ने मेरठ सीट से उम्मीदवार बनाया है. नगमा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत वर्ष 2003 में की थी और उन्हें एक बार राज्य सभा सदस्य के लिए भी चुना गया था. नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म बागी से की थी. नगमा भोजपुरी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी लोकप्रिय हैं.
स्मृति ईरानी ( भारतीय जनता पार्टी)
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. समृति ने यहां से नामांकन दाखिल करते समय कहा कि उनका मुकाबला सीधे राहुल गांधी से है आम आदमी पार्टी से नहीं. इस बार अमेठी इतिहास रचेगा, क्योंकि इस बार राहुल को यहां से पराजय का सामना करना प़डेगा. अब देखते हैं कि स्मृति राहुल के ग़ढ में उन्हें पराजित करती हैं या उन्हें पराजय का सामना करना प़डेगा.
राखी सावंत (राष्ट्रीय आम पार्टी)
आइटम गर्ल राखी सावंत ने बहुत कोशिश की भाजपा से चुनाव ल़डने की लेकिन उनकी दाल वहां नहीं गली. अब वे अपनी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी बनाकर नॉर्थ वेस्ट विधानसभा से चुनाव ल़ड रही हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव ल़डना चाहती थीं, लेकिन भाजपा ने उन्हें वेस्ट बंगाल के श्रीरामपुर से चुनाव ल़डने का ऑफर दिया था, लेकिन उनके साथ भाषा की समस्या थी. वह हिंदी और मराठी ही बोल पाती हैं. वेस्ट बंगाल की क्षेत्रीय भाषा की जानकारी न होने पर उन्हें लगा की वह भला मतदाताओं को कैसे अपनी बात समझा पाएंगी.
महेश मांजरेकर और कमाल आर खान
अभिनेता और फिल्म मेकर महेश मांजरेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की टिकट पर मुंबई के नॉर्थ-वेस्ट से चुनाव ल़ड रहे हैं. उनके अपोजिट कांग्रेस से गुरुदास कामत हैं. गुरुदास कामत कांग्रेस के यूनियन मिनिस्टर और जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं, जबकि शिवसेना से इस क्षेत्र के उम्मीदवार हैं गजानन किर्तिकर. वहीं प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान भी इस क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां से मयंक गांधी को उम्मीदवार बनाया है.
जावेद जाफरी (आम आदमी पार्टी)
आम आदमी पार्टी ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जावेद जाफरी को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वह लखनऊ सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को टक्कर देंगे. जावेद जाफरी बेहतरीन डांसर और कॉमेडियन हैं.
बाबुल सुप्रियो बंगाली अभिनेता ( भारतीय जनता पार्टी)
गायक और अभिनेता बाबुल सुप्रियो आसनसोल वेस्ट बंगाल से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
बप्पी लाह़िडी
बप्पी लाह़िडी जाने माने संगीत निर्देशक और गायक है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कोलकाता के हुगली जिले के श्री रामपुर से उम्मीदवार बनाया है.
मनोज तिवारी
भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें दिल्ली की नार्थ-ईस्ट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मनोज तिवारी समाजवादी पार्टी की टिकट से गोरखपुर से चुनाव ल़ड चुके हैं.
राज बब्बर
अभिनेता राज बब्बर कांग्रेस से फिरोजाबाद के एमपी हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. अब वह गाजियाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
विनोद खन्ना
पंजाब के गुरुदासपुर से भारतीय जनता पार्टी ने विनोद खन्ना को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव में वह दो बार विजयी रहे थे. विनोद खन्ना ने 1997 में भाजपा ज्वाइन की थी और 1998 में गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री बने. 2004 में भी उन्होंने गुरुदासपुर से एकबार फिर जीत दर्ज की लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे.
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. वे यहां के वर्तमान सांसद भी हैं. वह केंद्रीय मंत्री और साथ ही तीन बार राज्य सभा सदस्य भी रह चुके हैं.
हेमा मालिनी
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. उन्होंने 2004 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. वह पार्टी की कर्मठ सदस्य हैं. मार्च 2010 में वह पार्टी की जनरल सेक्रेटरी चुनी गईं. वह मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हैं.
प्रकाश झा
राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर गंगाजल, अपहरण, राजनीति, चक्रव्यूह, आरक्षण और सत्याग्रह जैसी फिल्में बना चुके फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को जनता दल यूनाइटेड ने पश्चिमी चम्पारण से लोकसभा का टिकट दिया है. झा ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर बेतिया सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
सिद्धांत महापात्रा (बीजेडी)
बीजेडी से गंजम जिले के चतरपुर से सिद्धांत महापात्रा उम्मीदवार हैं.
विश्वजीत चटर्जी (टीएमसी)
साउथ दिल्ली से जाने माने अभिनेता विश्वजीत चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
राजनीतिक चकाचौंध में फिल्मी सितारे
Adv from Sponsors