rajnath singh stand on terrorism

देश के गृह मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कश्मीर में आतंकवाद पर दो टूक जवाब दिया है। लखनऊ में आज एक प्राइवेट हास्पिटल में एक यूनिट उद्घाटन के दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर केंद्र सरकार का नजरिया स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश तथा सीमा पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। हमने पहले भी कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में सेना या अर्धसैनिक बल कश्मीर में गोलीबारी नहीं करेंगे। अब तो रमजान खत्म हो गया है और हमारा भी लक्ष्य अब कश्मीर से आतंक का सफाया करने का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है आतंकवाद की समाप्ति और शांति बहाली। अब केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर वहां आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी। राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ के अजंता हॉस्पिटल में कैथ लैब का उद्घाटन किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखने में निजी क्षेत्र के अस्पताल भी हमारे साथ आ रहे है। सरकार उसी के लिए काम कर रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश में मोदी केयर से करोड़ों लोगों को फायदा होगा। यूपी के छह करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। अब तो देश में हर गरीब भी बड़े अस्पतालों में भी मोदी केयर से इलाज पा सकेगा। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्त भाटिया मौजूद रही।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here