लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राजबब्बर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव बक्शी ने बताया कि बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. राजबब्बर के इस्तीफे की वजह लोकसभा चुनाव में पार्टी का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है. हालांकि इससे पहले राजबब्बर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंग. जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई.”
जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई।
यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को सफ़ल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए ख़ुद को दोषी पाता हूँ। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) May 24, 2019
आपको बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को महज एक सीट पर जीत मिली है. रायबरेली सीट से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की है तो वहीं राज बब्बर खुद फतेहपुर सीकरी से चुनाव हार गये हैं.