shahnaz-khan

पूरी दुनिया खूबसूरती की दीवानी है ऐसे में कोई खूबसूरत हसीना मुखिया हो तो खबर आग पकड़ेगी ही. अब खबर यह है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में गरहाजन गांव की कमां पंचायत में नई सरपंच चुनी गई है. जी हां, पहली बार इस पंचायत को एमबीबीएस और खूबसूरत युवा सरपंच मिली है.

गरहाजन गांव की मुखिया 24 वर्षीय शहनाज खान बनी है. शहनाज खान को सरपंच बनने के लिए पूरे गांव के लोगों का सपोर्ट में खड़े थे. बता दें कि शहनाज जितनी अपनी काबिलियत के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही वो अपनी खूबसूरती है, अपनी इसी खूबसूरती की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

सरपंच चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपने लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. मेरी प्राथमिकताएं लड़कियों की पढ़ाई और स्वच्छता होंगी. शहनाज ने आगे कहा कि, ‘मैं लड़कियों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हूं कि किन-किन तरीकों से शिक्षा हमारी मदद करती है.’ उनका कहना है कि लोग आज भी अपनी बेटियों को पढ़ने नहीं भेजना चाहते. वे ये सोच बदलना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: अब बेरोजगारों को भी होम लोन देगी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज खान का ताल्लुक राजनीतिक खानदान से है. उनके दादा कई दशकों से कमां पंचायत के सरपंच बने रहे. शहनाज के पिता गांव के मुखिया हैं तो वहीं उनकी मां विधायक है.

खास बात यह है कि इस बार शहनाज खुद चुनावी मैदान में उतरीं और उन्हें अपने दादा की तरह ही चुनाव में जीत का झंडा लहराया और अब सुर्खियों में छाई हुई हैं. शहनाज खान की खुबसूरत के चर्चे अब खबरों और सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here