rajm-thakrte

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. शुक्रवार को पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज महाराष्ट्र और देश के तमाम मुसलमानों से बोलता हूं कि तुम्हें सुबह की अजान के लिए लाउडस्पीकर क्यों चाहिए? किसको बताना चाहते हो.

उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ना है, तो घर में पढ़ो, रास्ता क्यों बंद कर रहे हो. सब लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी खुद समझो. जिससे देश या राज्य में किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति पैदा न हो.”

राज ठाकरे ने इसके अलावा मराठा आंदोलन का भी समर्थन किया और आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर शासन नहीं कर सकती, तो उसे हट जाना चाहिए. जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का सरकार को कोई हक नही है. सरकार को ईमानदारी से मराठा आरक्षण पर अपनी भूमिका और इरादे स्पष्ट करने चाहिए. राज ने महाराष्ट्र के युवाओं से आत्महत्या नहीं करने की अपील भी की.

गौरतलब है कि नमाज को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी सवाल उठा चुके हैं. साल 2017 में सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था, मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है. ‘आखिर कब भारत से जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था, तब बिजली नहीं थी.’ इसके बाद उनके खिलाफ फताव भी जारी कर दिया गया था. सोनू का सिर मुंडने वाले के लिए ईनाम की घोषणा तक कर दी गई थी. जिसके बाद सोनू निगम ने खुद अपना सिर मुंडवा लिया था.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अजान को लेकर कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अजान इस्लाम का आंतरिक हिस्सा है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसे लाउडस्पीकर के जरिए दिया जाए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here