एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 महीने तक कड़ी पड़ताल की है। क्राइम ब्रांच की टीम अश्लील फिल्में बनाने वाले गिरोह का सुराग तलाश रही थी, इसी दौरान राज कुंद्रा का नाम सामने आया था।
जांच में सामने आया है कि ये 20 साल की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को टारगेट कर, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में फंसा फिल्मों के काम के लिए मजबूर करते थे। कुंद्रा के खिलाफ 4 फरवरी 2021 को ही केस दर्ज कर लिया गया था। हालांकि, एक बयान के अलावा पुलिस के पास कुंद्रा के खिलाफ कुछ भी नहीं था, इसलिए उन्हें तब पकड़ा नहीं गया।
मुंबई पुलिस का कहना है कि अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिये प्रसारित करने में राज कुंद्रा शामिल थे. मंगलवार सुबह राज कुंद्रा को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के रिश्ते लंदन की कंपनी केनरिन से थे। ये केनरिन कंपनी हॉटशॉट्स ऐप का संचालन करती है।
यह कंपनी कथित तौर पर अश्लील सामग्री के निर्माण में लिप्त है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मिलिंद भरांबे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि यह कंपनी तो लंदन में पंजीकृत थी, लेकिन कंटेन निर्माण, ऐप का संचालन और अकाउंटिंग कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के जरिये होता था। उनका कहना है कि केनरिन का मालिक राज कुंद्रा का बहनोई है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने ऐसे सबूत इकट्ठा किए हैं, जो दोनों कंपनियों के बीच रिश्तों को स्थापित करते हैं।
भरांबे का कहना है कि राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस की तलाशी के बाद उनके बीच का एक व्हाट्सऐप ग्रुप पाया गया है, ईमेल का आदान-प्रदान हुआ है अकाउंट संबंधी डिटेल और कुछ पोर्न फिल्म भी मिले हैं। अधिकारी के अनुसार, ऐसे अहम सबूत केस में पुलिस ने इकट्ठा किए हैं। इसके तहत राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रेयान थोर्प को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।