rain

देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव का संकट पैदा हो गया है. हालांकि पिछले कई दिनों से जारी गर्मी और उमस से दिल्ली वासियों को राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में कई सालों बाद इतनी मूसलाधार बारिश हुई है. इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर तमाम लोग जाम में फंस गए. सुबह ही दिल्ली एनसीआर जाम की चपेट में आ गया.  बारिश के बाद एनएच-24 पर कई किलोमीटर तक पानी भर जाने से जाम लग गया. वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह-सुबह भारी जाम लगने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

दिल्ली के आईटीओ से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है. इसके अलावा, कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है, इसके कारण इंडिया गेट, नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली और विधानसभा की ओर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश का कहर विभिन्न इलाकों में देखने को मिल रहा है. ग्रेटर नोएडा में तीन मंजिला इमारत गिर गई, तो गाजियाबाद के अशोक वाटिका इलाके में मकान ढह गया. वहीं, दिल्ली से वसुंधरा इलाके से इससे भी बुरी खबर आ रही है. यहां पर सड़क धंस गई है, जिससे कई फ्लैटों पर खतरा मंडरा रहा है.

मौसम विभाग ने 12 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाके शामिल हैं. स्काइमेट ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है.


Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here