अमृतसर में हुए भयावह हादसे ने कितने ही लोगों की जान ले ली पर अब इससे सबक लेते हुए रेलवे ने नया कदम उठाया है ताकि फिर से कभी ऐसा हादसा ना हो.

रेलवे ने चालकों, गार्ड, गेटमैन, स्टेशन मास्टर व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बरतने का निर्देश दिया है. रेलवे ट्रैक के नज़दीक भीड़ की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना नजदीक के स्टेशन पर देने को कहा गया है, साथ ही चालकों को हॉर्न बजाते हुए धीमी गति से भीड़-भाड़ वाले स्थान से गुजरने की हिदायत दी गई है.

बता दें कि अमृतसर में दशहरा के दिन ट्रैक पर खड़े होकर रावन दहन देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिससे 59 लोगों की मौत हो गई थी तो कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. रेलवे का कहना है कि इस हादसे के लिए वह जिम्मेदार नहीं है क्योंकि उसे इस आयोजन की कोई सूचना नहीं दी गई थी. दुर्घटनास्थल से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर क्रासिंग पर गेटमैन की तैनाती थी, लेकिन उसे भी ट्रैक पर भीड़ की जानकारी नहीं मिल सकी थी. इस हादसे को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेल कर्मचारियों को विशेष सर्तकता बरतने की हिदायत दी है. इसे लेकर उत्तर रेलवे के सभी मंडलों को निर्देश जारी किया गया है.

सभी रेल चालकों, सह चालकों, गार्ड, गेटमैन, कीमैन, स्टेशन मास्टर व आरपीएफ को सतर्क रहने को कहा है. उन्हें कहा गया है कि यदि ट्रैक पर कहीं भी भीड़, किसी उत्सव का आयोजन, मेला या अन्य आयोजन देखने को मिले तो तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी जानी चाहिए. यदि किसी और रेल कर्मचारी को भी इसकी जानकारी मिले तो उन्हें स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना उपलब्ध करानी चाहिए. आरपीएफ को कहा गया है कि उन्हें रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ की जानकारी मिले तो कार्रवाई करने के साथ ही इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here