railway-new-plan--trains-will-not-be-delayed

सर्दियों में कोहरे की वजह से ना सिर्फ सड़कों पर चलने वाले वाहनों को दिक्कत होती है बल्कि ट्रेन भी कोहरे की वजह से प्रभावित हो जाती हैं. ऐसे में ट्रेन से चलने वाले वाले यात्रियों को कई घंटे इंतज़ार करना पड़ता है तब जाकर कहीं वो अपने मुकाम पर पहुँच पाते हैं. लेकिन ये पुरानी बातें हो चुकी हैं अब आपकी ट्रेन कभी लेट नहीं होगी.

दरअसल सरकार इस दिशा में एक अहम कदम उठाने जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जल्दी ही सभी ट्रेनों में एक समान 22 कोच की व्यवस्था कर दी जाएगी ताकि किसी भी ट्रेन को किसी भी रूट पर भेजा जा सके।

रेल मंत्री ने कहा जल्दी ही सभी ट्रेनों में 22 कोच की व्यवस्था कर दी जाएगी, इसके अलावा प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग इसपर काम कर रहा है। फिलहाल भारतीय ट्रेनों में दो तरह के कोच होते हैं ICF और LHB। डिमांड के मुताबिक ट्रेनों में अभी 12, 16, 18, 22 और 26 कोच होते हैं जिस कारण रेलवे किसी ट्रेन के लेट होने पर किसी और खड़ी ट्रेन को उसके नाम से नहीं चला पाती और मुख्य ट्रेन का आने का ही इंतजार करना पड़ता है जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है।

Read Also: महाराष्ट्र में जातीय हिंसाः संघ ने कहा, दोषियों को सजा मिले 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत रेलवे ने पहले फेज में 300 ट्रेनों और उनके रूट्स की पहचान की है। जुलाई में पब्लिश होने वाले नए टाइम-टेबल में इन बदलावों को देखा जा सकेगा। पहले फेज में 300 ट्रेनों और उनके रूट्स की पहचान की गई है, यह मैनलाइन और बिजी रहने वाले रूट्स हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here