शनिवार देर रात कानपुर के मंधना में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक काटे जाने की घटना सामने आई. कानपुर के नजदीक नारामऊ-मंधना स्टेशन के बीच कुछ अराजक तत्वों ने ट्रैक की 40-50 क्लिप्स के अलावा जॉगल प्लेट्स भी खोल दी थीं. साथ ही पटरी को भी काटा जा रहा था, लेकिन पट्रोलिंग टीम को देखकर कई लोग भाग निकले. गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री की रैली होनी है. 20 नवंबर को आगरा में हुई पीएम की रैली से ठीक पहले ही कानपुर के पास पुखरायां में रेल हादसा हुआ था. इसलिए यह शक गहराता जा रहा है कि क्या किसी साजिश के तहत प्रधानमंत्री की रैली से ठीक पहले रेल हादसों को अंजाम दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा शुरू हो गई है. साजिश की इस आशंका को रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी सही मान रहै हैं. इस संबंध में किए गए एक ट्वीट को सुरेश प्रभु ने रीट्वीट किया है. रविवार रात को अंकुर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि लखनऊ में मोदी की बड़ी रैली से पहले ट्रेन हादसे का प्लान था. पिछला रेल हादसा भी मोदी की कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही हुआ था. रेल मंत्री के द्वारा इस ट्वीट को रीट्वीट करना इस ओर इशारा करता है कि हाल के ट्रेन हादसों के पीछे साजिश थी. पुखरायां हादसे के बाद कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी उसके पीछे साजिश की आशंका जताई थी.