भोपाल। वेस्ट सेंट्रल रेलवे से जुड़े हजारों कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधने वाले संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। करीब 17 बरस से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की कुर्सी पर जमे हुए पिता पुत्र को बेदखल कर दिया गया है। नए जिम्मेदारों को लेकर कर्मचारियों में खुशी भी है और कुछ बेहतर होने की उम्मीदें भी उनमें जागी हैं।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में वर्ष 2004 से अध्यक्ष आरपी भटनागर पर परिवारवाद और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ काम करने के आरोप लगते आए हैं, जिसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में मामला विचाराधीन था। इसको लेकर मिले आदेश में आरपी भटनागर और उनके पुत्र अमित भटनागर को संघ से निष्कासन को उचित करार दिया गया है। महाप्रबंधक कार्यालय ने मजदूर संघ के अध्यक्ष पद पर सीएम उपाध्याय और महामंत्री पद पर अशोक शर्मा की नियुक्ति को वैध करार दिया है।
मनी खुशियां, बंटी मिठाइयां
आरपी भटनागर और उनके पुत्र अमित भटनागर को अपदस्थ किए जाने के निर्णय पर भोपाल मंडल कार्यालय पर खुशियां मनाई गई। मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, जोन सचिव मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में पार्सल ऑफिस कार्यालय पर रेलकर्मियों ने खुशियां मनाई। इस दौरान फटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई।