भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की गई शिकायत पर करवाई करने का फैसला करते हुए कहा है कि रेलवे इसकी समीक्षा करेगा, साथ ही रेल किराए में कमी भी की जा सकती है.
दरअसल फ्लेक्सी-फेयर टिकटिंग स्कीम की वजह से यात्रियों को रेल टिकट की बहुत अधिक कीमत देनी पड़ी, जरूरत से ज्यादा रेल टिकट लोगों के समझ के परे आया और जिसकी शिकायतों यात्रियों में रेल मंत्री पीयूष गोयल से की. जिसपर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने करवाई करने में जुड़ गए हैं.
पीयूष ने बताया कि रेलवे एक नवंबर से 48 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलेगी और 700 से अधिक ट्रेनों की स्पीड बढ़ाएगी. रेलवे मुंबई में 1 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच 100 से अधिक ट्रेन सर्विस शुरू करेगी.
साथ ही कुछ प्रीमियम ट्रेनों राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनों में यात्रियों को यात्रा करना महंगा पड़ सकता है. जी हां, इन प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को 15 फीसदी तक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
बता दें कि फ्लेक्सी फेयर के तहत पहली 50 फीसदी तक की सीट बुकिंग पर अतिरिक्त पैसे नहीं वसूले जाएंगे.
- 50 फीसदी सीट भरने के बाद से किराया बढ़ना शुरू होगा. किराए में ये बढ़ोतरी 10 फीसदी की दर से होगी.
- 50-60 फीसदी सीट भरने पर 10 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा.
- 60-70 फीसदी पर फिर 10 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा.