कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. पार्टी में राहुल के नेतृत्व के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर राहुल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट किया है कि एक परिवार से किसी एक को ही पद मिलना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव नहीं, बल्कि चयन है. पूनावाला ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार से होने के कारण ही राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस के जो नेता अध्यक्ष पद के लिए वोट डालेंगे, वे पहले से ही तय हैं. उन्हें उनकी वफादारी के लिए नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस में राहुल को चुनौती देने पर पूनावाला ने कहा कि वे जानते हैं कि अब उनपर हमले किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसा कहने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है. मुझ पर भी हमले किए जाएंगे, लेकिन मेरे पास तथ्य हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे वंशवाद के खिलाफ लगातार बोलते रहेंगे.

शहजाद पूनावाला के इस बागी तेवर को देखकर उनके भाई ने भी उनसे दूरी बना ली है. कांग्रेस के नेता तहसीन पूनावाला ने कहा है कि अब उनका शहजाद से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व यह चाहता है कि राहुल गांधी को निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिया जाए. उन्हें चुनाव में नहीं उतरना पड़े. लेकिन मणिशंकर अय्यर और शहजाद के बागी तेवर को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में अभी राहुल को विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here