कांग्रेस में अब राहुल गांधी की अपील का असर दिखने लगा है. राहुल ने कांग्रेस में युवाओं को अधिक मौका देने और पार्टी में बदलाव की अपील की थी. इसके बाद राज बब्बर ने बुधवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले गुजरात और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों ने भी इस्तीफा दे दिया था.
यूपी उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब था. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बब्बर के खिलाफ नाराजगी भी दिख रही थी. राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस में नई व्यवस्था की शुरुआत हो गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं्. अंदरखाने चर्चा है कि किसी ब्राह्मण को यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व सांसद राजेश मिश्र के नाम पर चर्चा हो रही है.
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने इस्तीफा देने के दौरान कहा था कि मैं राहुल की बात से सहमत हूं और चाहता हूं कि युवाओं को ज्यादा मौका मिले. मंगलवार को ही गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने भी इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी ने कांग्रेस के महाअधिवेशन में बोला था कि कांग्रेस को बदलना होगा. युवाओं में शक्ति है. उनके और हमारे नेताओं के बीच एक दीवार है, जिसे तोड़ना मेरा पहला काम है. इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के सम्मान को भी बरकरार रखा जाएगा.