चेन्नई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चेन्नई स्थित स्टेला मेरिस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को चुनाव आयोग ने नकार दिया है. राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर तमिलनाडु सरकार ने जांच के आदेश दिए थे कि आचार संहिता के बावजूद प्रोग्राम के लिए कैसे स्वीकृति दी गई.
ये वही कॉलेज है जहां राहुल गांधी ने छात्राओं से बात की थी और सरकार में आने पर महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था.
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने कहा कि इससे कोई आदर्श आचार संहित का उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों ने जांच के आधार पर बताया है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने आयोग की अनुमति के बाद ही 13 मार्च को छात्राओं के साथ राहुल की मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया था. मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने कहा कि पूर्वानुमति से कार्यक्रम आयोजित होने के कारण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.