सभी को लग रहा है कि सपा-बसपा ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का साथ छोड़कर कांग्रेस को झटका दिया है. लेकिन राहुल गांधी तो किसी और ही समीकरण को जमाने में लगे हैं. ये बात उनके एक बयान से सामने आई, जो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि कांग्रेस को हल्के में लेना बड़ी भूल होगी. इस बयान को इस तरह समझा जा रहा है कि वो उत्तरप्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने को लेकर तैयार हैं.
हाल ही में गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि “कई दिलचस्प चीजें हैं, जिन्हें कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कर सकती है. उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस का आइडिया काफी मजबूत है. ऐसे में हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और हम लोगों को चौंका देंगे. हमारा मकसद मोदी को हराना, इसके लिए हम विपक्ष को साथ लाने की कोशिश करेंगे. वहीं जिन राज्यों में हम मजबूत हैं या हम पहले नंबर पर हैं, वहां भाजपा के खिलाफ अकेले चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार में गठबंधन की संभावनाएं हैं. यहां गठबंधन का फॉर्मूला तैयार करने पर काम चल रहा है. मोदी को हराने के लिए हम अन्य राज्यों में गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं.”