राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय दक्षिण भारत यात्रा के दौरान कर्नाटक के बीदर में एक ‘किसान रैली’ को संबोधित करने के साथ तेलंगाना में भी कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. कर्नाटक का बीदर प्रदेश में लंबे समय तक चले किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा है. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वादा किया था कि यदि कांग्रेस की सरकार फिर से बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
कर्नाटक में जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, और राहुल गांधी के किए वादे के मुताबिक ही सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अपने पहले बजट में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी थी. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वृद्धि पर राहुल गांधी अक्सर तंज करते पाए गए हैं कि जितना केंद्र सरकार फसलों का एमएसपी बढ़ा कर पूरे देश में खर्च कर रही है उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार ने किसानों की कर्ज माफी में खर्च करने का वादा किया है.
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को चुनौती दी है. राहुल ने कहा कि राफेल डील करके पीएम मोदी ने देश के साथ धोखा किया है. मैं उनसे इस मुद्दे पर डिबेट करना चाहता हूं. एक तरफ मुझे खड़ा कर दीजिए दूसरी तरफ मोदी को जितनी देर तक मुझसे डिबेट करना चाहें तब तक मुझसे डिबेट कर सकते हैं. वो मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे.
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी नो दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब कहते हैं पकौड़े बनाओ. अब कह रहे हैं हम आपको गैस नहीं देंगे गैस भी आपको नाले में से निकाल कर कूकर में डालनी पड़ेगी. उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग कर्नाटक में घर घर जाइए और पीएम मोदी के झूठ का पर्दाफाश कीजिए. साथ ही बताइए कि उन्होंने कैसे राफेल डील पर देश के साथ धोखा किया है.
राहुल ने आगे कहा कि निर्मले जी ने देश के युवाओं से झूठ बोला है. निर्मला ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच गुप्त समझौता हुआ है, जिसकी वजह से वो राफेल विमान की कीमत की खुलासा नहीं कर सकती हैं, लेकिन जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इसकी सच्चाई के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.