कल गुरुवार को जीडी अग्रवाल का निधन हो गया था. बता दें कि जीडी अग्रवाल जाने-माने पर्यावरणविद थें. वे गंगा नदी को प्रदुष्ण मुक्त करने के लिए, बांध नहीं बनाने के लिए, बीते कई दिनों से गंगा नदी के तट पर हरिद्वार में पिछले 114 दिनों से अनशन पर बैठे हुए थें. इतना ही नहीं बीते 9 अक्टूबर को उन्होंने जल भी त्याग दिया था.
जिसके कारण उनका गुरुवार को निधन हो गया, उनके निधन पर सभी राजनेताओं से लेकर सामाजिक कार्यकर्तोओं तक ने शोक व्यक्त किया था. वे जाने माने प्रोफेसर भी थें. उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम उनकी लड़ाई को यहीं खत्म नहीं होने देंगे बल्कि इसे और आगे ले जाऐंगे, जिससे की उनके मकसद को पूरा किया जा सके.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गंगा नदी को साफ और निर्मल न होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा बीते चार सालों से बीजेपी पार्टी सत्ता में मौजूद है, लेकिन मोदी सरकार ने गंगा नदी की सफाई के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है. सिर्फ एक योजना बनाई है और जिसका नाम ‘नामामि गंगे’ रखा गया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जीडी अग्रवाल नहीं रहे, गंगा को बचाने के लिए उन्होंने खुद को मिटा दिया. हिंदुस्तान को गंगा जैसी नदियों ने बनाया है. गंगा को बचाना मतलब देश को बचाना. इसके साथ ही राहुल गांधी ने जीडी अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है.