कांग्रेस ने फ्रांस से खरीदे गए फाइटर प्लेन राफेल डील को लेकर घोटाले की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह घोटाला नहीं तो और क्या है? सरकार राफेल डील की रकम का खुलासा क्यों नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी इस डील को करने के लिए फ्रांस गए थे. वहीं उन्होंने इस डील को अंजाम दिया. इसे पूरा देश जानता है.
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राफेल प्लेन खरीदने के संबंध में रकम का खुलासा करने से मना करती हैं. अगर सरकार के मन में कुछ गलत नहीं है, तो फिर वह इन चीजों को छिपा क्यों रही है? इससे स्पष्ट है कि इस सौदे में घपला हुआ है. पीएम की पेरिस यात्रा के बाद ही राफेल डील की कुछ शर्तों में बदलाव किया गया. राहुल ने राफेल डील मामले में मीडिया की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
राहुल ने बताया कि सदन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट कहा था कि भारत व फ्रांस की सरकार के बीच हुए गोपनीयता समझौते के नियम के तहत वे इस सौदे की जानकारी सार्वजनिक तौर पर नहीं दे सकती हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राफेल के मामले को उठाया.