अक्सर अपने विवादित बयानों और विवादित कारनामों को लेकर चर्चा के बाजार में छाए रहने वाले पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान से अपने आपको किनारा करते हुए कहा कि मुझे राहुल गांधी ने नहीं कहा था पाकिस्तान जाने को.

शुक्रवार देर रात को सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मुझे कभी-भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा  था इसलिए अपने तथ्यों को सही कर लें. पूरी दुनिया जानती है कि मैं पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी आमंत्रण पर गया था.


गौरतलब है कि तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मैं पाकिस्तान अपने कप्तान के आदेश यानी कि राहुल गांधी के कहने पर गया था. इस दौरान उन्होंने सिद्धू ने ये भी कहा था कि मुझे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने के लिए मना किया था. लेकिन, जब मुझे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने पाक जाने की इजाजत दे दी तब मैं पाक जाने के लिए तैयार हुआ.

हालांकि, जब सिद्धू का ये बयान आया कि वे राहुल गांधी के अनुमति पर पाक गए थें, तभी कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने बयान जारी कर कहा कि सिद्धू व्यक्तिगत निमंत्रण पर पाक गए थें. उनके इस दौरे से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.

अब इसी कड़ी में ट्वीट करते हुए सिद्धू ने अपने बयान से पलटी मार ली. इतना ही नहीं, तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री की तुलना उन्होंने गिरगिट से भी की थी.

गौरतलब है कि गत दिनों पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया था. हालांकि, उस दौरान इस बात को लेकर संशय बरकरार था कि क्या सिद्धू पाक जाएंगे या नहीं क्योंकि इससे पहले जब सिद्धू ने इमरान खान के आमंत्रण पर पाक गए थें तो उनका ये दौरा विवादित गलियारों में काफी छाया हुआ रहा था.

जिसको ध्यान में रखते हुए. इस बात के कयास लगाए जा रहे थें कि वे हो सकता है कि वे इस बार पाक न जाए. लेकिन, उन्होंने तमाम कयासों को ध्वस्त कर इस बार भी पाक के पीएम का आमंत्रण स्वीकार कर लिया और पाक के दौरे के लिए रवाना हुए.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here