नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधंन की गांठे सिर्फ 20 महीने में खुलकर अलग हो गईं। नीतीश और लालू के अलग होने से कांग्रेस एक बार फिर सत्ता से बाहर हो गई। ऐसे में राहुल गांधी का गुस्सा नीतीश कुमार पर जमकर निकला। राहुल ने कहा कि राजनीति में क्या चल रहा है ये पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि नतीश और बीजेपी के बीच पिछले 3-4 महीनों से खिचड़ी पक रही थी।
राहुल ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। खुद से मिलने के सवाल पर राहुल ने कहा कि ‘नीतीश कुमार कुछ समय पहले मुझसे मिले थे। उन्होंने ये नहीं बताया कि वो ये कदम उठाएंगे, मुद्दों पर चर्चा हुई थी। राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। गौरतलब है कि तेजस्वी पर लग रहे आरोपों के दौरान नीतीश ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार को सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जनादेश मिला था, लेकिन आज वो उन्हीं के साथ जाकर खड़े हो गए हैं। खुद का स्वार्थ साधने के लिए नीतीश ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति की यही समस्या है। यहां कोई नियम नहीं है, कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है, सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाते हैं।’