राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मिशन 2019 में जीत हासिल करने के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष कई बार अपने विजन को देश के सामने रख चुके हैं, जो गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेंगे. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है और लगातार चुनाव जीतने का दावा कर रही है. ऐसे में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस दांव चल सकती है और वह चुनाव के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों और ट्वीट्स में अपने एजेंडे को देश के सामने रखते रहे हैं, आज जारी होने वाले घोषणापत्र में इसकी झलक भी दिख सकती है.
न्याय योजना
कांग्रेस की न्याय योजना इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है. राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया था, जिसके तहत देश के 20 फीसदी गरीब लोगों को सालाना 72000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. राहुल के मुताबिक, उनका लक्ष्य आम आदमी की न्यूनतम आय 12000 रुपये मासिक तक करने का है. यह योजना के ऐलान के बाद से ये चर्चा में बनी हुई है.
22 लाख रोजगार
राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट कर ऐलान किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो केंद्र में खाली पड़े 22 लाख पदों पर भर्तियां चालू करेंगे. राहुल गांधी ने इसके लिए 30 मार्च 2020 का लक्ष्य भी रखा है. गौरतलब है कि इन दिनों रोजगार के मुद्दे पर पहले ही केंद्र सरकार बैकफुट पर है और राहुल भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं.
स्टार्ट अप इंडिया
युवा वोटरों को रिझाने के लिए राहुल गांधी ने स्टार्टअप के प्लान को आगे रखा था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि अगर आपके (युवाओं) पास कोई आइडिया है, तो आप उस पर काम शुरू कीजिए ना कोई एंजेल टैक्स लगेगा और ना ही कोई रेड टेप का झंझट. इस बार करीब 1 करोड़ से अधिक वोटर ऐसे हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं, ऐसे में युवा शक्ति के लिए राहुल का प्लान मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है.
महिला आरक्षण बिल
आधी आबादी का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व लागू करने के लिए कांग्रेस कई वर्षों से महिला आरक्षण बिल की बात कर रही है, लेकिन ये पास नहीं हो सका है. अब राहुल गांधी चुनाव से पहले एक बार फिर इस मुद्दे पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं, साफ है कि महिला वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस घोषणापत्र में इसका ऐलान कर सकती है. खास बात ये भी है कि न्याय योजना के तहत जो पैसा गरीब के खाते में जाएगा वह भी महिला का खाता ही होगा.
Adv from Sponsors