चौथी दुनिया ब्यूरो: नोटबंदी के फैसले की वजह से सरकार को लगातार विपक्ष की मार झेलनी पड़ रही है और अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर बहस करने की खुली चुनौती दी है।
नोटबंदी के फैसले को लगभग तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद अब तक आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पद रहा है. एटीम और भनक की लाइनों में अभी भी भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है इसके ऊपर से सरकार रोज़ अपने फैसलों में बदलाव क्र रही है जिससे आम जनता खुश नही दिखाई दे रही है.
राहुल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री सदन में बहस के लिए आयेंगे तब सब कुछ साफ़ हो जायेगा. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है की प्रधानमन्त्री सदन में आये और नोटबंदी के मुद्दे पर बहस करें लेकिन ऐसा नही हो रहा है. विपक्ष की तरफ से लोकसभा में बहस के बाद इस फैसले पर वोटिंग कराने की मांग की जा रही है।
Read Also : राज्यसभा में बोले मनमोहन, नोटबंदी के फायदे देखने के लिए कोई ज़िंदा नही रहेगा
जहा एक तरफ विपक्ष बहस की मांग कर रहा है वही मोदी भटिंडा में रैली करके भाषण दे रहे हैं. वही राज्यसभा में भी हंगामा जारी है। विपक्ष ने कहा है की प्रधानमंत्री मोदी माफ़ी मांगे क्योंकी विपक्ष का कहना है कि मोदी ने अपने बयान में विपक्ष को भ्रष्टाचारी बताया है.
राजनीती से सम्बंधित ख़बरों के लिए यह क्लिक करे-