छत्तीसगढ़ में चुनावी डंका बजाने के बाद अब बीजेपी अन्य राज्यों की ओर रुख कर रही है. इसी कड़ी में अपने आपको देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.
उन्होंने रैली में आए आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश कांग्रेस पार्टी और उसकी फूट डालो और शासन करो की नीति को समझ चुका है. जिसको ध्यान में रखते ये पार्टी अब जनता के प्राथमिकता से बाहर हो चुकी है.
वहीं, रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अपनी नीतियों और कर्मों के नतीजतन ही कुछ ही राज्यों तक सीमित रह गई. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा अगर भाजपा सरकार सत्ता में काबिज होती है तो मिजोरम के लोगों को संविधान में दिए गए सभी अधिकार दिए जाएंगे.
पीएम मोदी ने कांग्रेस के आला नेताओं पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि इन लोगों ने मिजोरम के परंपरागत पोशाक की इज्जत तक नहीं की. वहीं, हमारी पार्टी देश के हर राज्यों के संस्कृति और उनके परिधानों का सम्मान करती है.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस देश का विकास तभी संभव हो पाएगा, जब पूर्वी भारत विकास के परवान में दाखिल हो पाएंगी. जब रेल कनेक्टिविटी सुचारु रुप से हो पाएगी. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रदेश में मौजूदा सड़क के हालातों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब पीडब्लूडी विभाग मुख्यमंत्री के पास ही हो तो आप क्या अपेक्षा रख पाएंगे.