कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर पहुँचने से पहले आज विपक्षी नेता राहुल गांधी ने इम्फ़ाल में अपना भाषण देकर लोगों को कोंग्रेस और बी.जे.पी. का फ़र्क़ समझाने के लिए एक बहुत बड़ी रैली की। 

उसमें उन्होंने लोगों को बोला की भारत अभी 2 विचारधाराओं का सामना कर रहा है। जहाँ कोंग्रेस का मानना है की हर राज्य का अपना तौर-तरीक़ा है, अपनी भाषा है, अपनी संस्कृति है, अपना इतिहास है, और अपना दृष्टिकोण है वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी सिर्फ़ एक विचारधारा, एक भाषा और एक ही संस्कृति को मानती है। 

जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये भी बोला कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय सेवा संघ मणिपुर में श्रेष्ठता की भावना से आएँगे ना की अपनेपन की भावना से वहीं कोंग्रेस और मैं यहाँ की विविध जनजातियों से अपनापन और महिलाओं के साथ सद्भावना की सीख सीखकर अपने घर ले जाना चाहता हूँ। 

विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा की वो यहाँ की संस्कृति, भाषा, सभ्यता और इतिहास को बचाना चाहते है जिसे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय सेवा संघ कमज़ोर करना चाहते हैं। 

लोक सभा से संसद सदस्य राहुल गांधी ने ये वादा भी किया कि अगर कोंग्रेस सत्ता में आती है तो वो मणिपुर की औरतों को एक तिहाई आरक्षण देंगे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को फिर से ज़िंदा करने की बात कही और राज्य को चावल के उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने का भी वादा किया। उन्होंने सिंचाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और महिलाओं द्वारा नियंत्रित बाज़ार भी अधिक बनाने की बात की। 

राहुल गांधी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए कहा की अमित शाह जी ने राज्य के कुछ नेताओं को अपने घर पर बुलवा कर उनसे उनके जूते उतरवाए पर ख़ुद जूते पहन कर बैठे रहे। ये उनके संस्कार हो सकते हैं पर ये मेरे संस्कार नहीं हैं की मैं अपने घर आए मेहमानों को इस तरह बेज़्ज़त करूँ। 

कोंग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरे में लेते हुए ये भी कहा की उनके ख़राब फ़ैसलों की वजह से, जी.एस.टी. के कारण, कोविड की महामारी के वक़्त ग़लत प्रतिक्रिया के कारण भारत की अर्थव्यवस्था आज ख़राब हो गयी है। और साथ ही मणिपुर की छोटी और मध्यम वर्ग की दुकानों को नोटबंदी करके नष्ट कर दिया। आगे उन्होंने कहा की वो अब यहाँ पर पाम आयल की खेती करके आप सबका भविष्य नष्ट करना चाहते हैं। 

राहुल गांधी ने बाद में किसानों को सम्बोधित करते हुए ये भी कहा की वो न्यूनतम समर्थन मूल्य को यहाँ पर लाने का वादा करते हैं। 

राहुल गांधी ने अंत में बोला कि कोंग्रेस हिंदुस्तान को राज्यों का संघ मानती है और भले ही उत्तरप्रदेश मणिपुर से बड़ा है पर उनके लिए मणिपुर भी उतना ही ज़रूरी है जितना की उत्तरप्रदेश और वो यहाँ की भाषा, इतिहास, संस्कृति को बचाएगी। 

 

 

 

 

 

Adv from Sponsors