गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार गुजरात पहुंचे. इस दौर में वे सबसे पहले सोमनाथ मंदिर गए और वहां पूजा की. वे गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे. इस दौरे से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, अगर भाजपा के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती, तो इसे लाई हार्ड कहा जाता.
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी. यह राहुल गांधी के पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद पहली मिटिंग थी. मिटिंग के बाद राहुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे. कोई जवाब नहीं दिया. जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने कहा कि टूजी मामले का सच सबके सामने आ गया है. अगर आप गुजरात के मोदी मॉडल को देखें तो ये पूरा झूठ ही है. हम जब गुजरात गए तो लोगों ने कहा कि वहां तो कोई मॉडल ही नहीं है. लोगों ने हमें ये भी बताया कि वहां सिर्फ लोगों के हक छीने जा रहे हैं.